उदयपुर, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार, 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की इस बार की थीम ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम‘ रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह दोपहर 2 बजे राडाजी सर्कल स्थित मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ताराचंद मीणा व स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी व जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष के आतिथ्य में आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह में चुनाव कार्य से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस विभिन्न स्तर यथा जिला स्तर, विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय व मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाएगा।
Home>>उदयपुर>>13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा, निर्वाचन संबंधी उल्लेखनीय कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
उदयपुर