उदयपुर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहते हुए शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती नाजिया तबस्सुम ने बालिका शिक्षा व सशक्तिकरण के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि मनीषा भटनागर व सोनिया चौहान ने पीसीजी, डीडीएक्ट व तम्बाकू नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पूर्व में आयोजित पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।