उदयपुर, 24 जनवरी। राज्य सरकार की जनघोषणा के तहत राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में विभिन्न युवा विकास कार्यक्रम ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एवं नोडल अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी आवेदन कर सकते है। इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन युवा बोर्ड की वेबसाइट यूथबोर्ड डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर निर्धारित लिंक कल्चरल फेस्टिवल डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकते है। इस आयोजन से संबंधित दिशा निर्देश, नियम व शर्ते राजस्थान युवा बोर्ड की युवा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।