उदयपुर, 24 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओे योजनान्तर्गत जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस मंगलवार को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद् में मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रभा गौतम, ़महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक श्रीमती किर्ती राठौड़, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेन्द्र पण्ड्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसेडर सुश्री लब्धि सुराणा व सेव द गर्ल्स चाइल्ड् की ब्राण्ड एम्बेसेडर सुश्री दिव्यानी कटारा रहे। अतिथियों ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली बेटियों को सम्मानित किया।
जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि बेटियों के लिए सकारात्मक सोच बनाने के लिए सभी माता-पिता को मिलकर अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करना होगा, बेटियों को बेटों के बराबर सभी अवसरों को देकर सशक्त करने की जरूरत है। लड़कियों को अपनी समस्त उपलब्धियों के लिए खुद पर गर्व करना चाहिये। सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा की लड़कियों के अधिकारों और संरक्षण की जानकारी दी। सुश्री दिव्यानी कटारा ने सभी बालिकाओं को कम से कम अपने साथ 5 ओर बालिकाओं को सशक्त करना एवं आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक, सावित्री बाई फुले विशिष्ठ रेजीडेन्सी, रालजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाली की बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों प्रस्तुतियां दी।
इन बालिकाओं को मिला सम्मान
समारोह के दौरान सामाजिक बुराई के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करने वाली बालिकाएं संगीता बंजारा, आशा प्रजापत, रवीना बैरवा, माया बंजारा, रिंकू रेगर, रीना बंजारा, तुलसी गमेती, मंजूला कुमारी, कुसुम कंवर एवं जोशीला कुमारी को बाल विवाह, हिंसा एवं विभिन्न सामाजिक बुराईयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द कर पुनः शिक्षा से जुड़ अपने सपनों को पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा एवं खेलकूद में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन करने वाली कुसुम पटेल, कविता कंवर चुण्डावत, विनिता लाहौर, शाजिया खिलजी एवं प्रतिभा वर्मा को शिक्षा के क्षैत्र में श्रैष्ठ प्रदर्शन के लिए अंजली गाछा, हर्षमिता मेनारिया, पल्लवी शर्मा, छविराज सिंह, यना प्रकाश एव प्रतीती व्यास, विहिना कोठारी को खेलकूद के क्षैत्र में श्रैष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। साहित्य एवं कला में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन करने वाली- दीपिका आशा कुंवर, शिल्पी पाण्डे, चारू साहू, प्रियांशी गोस्वामी, एवं मनीषा मीणा को साहित्य एवं कला में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन करने के सम्मानित किया गया।
महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़ी कानूनी पुस्तिका का विमोचन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़े कानूनों की समझ बढ़ाने एवं कानूनों की सरल भाषा में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य पुस्तिका का निर्माण किया गया। जिसका राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन विमोचन किया गया। महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने सभी का आभार जताया।
Home>>उदयपुर>>राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दी-24 सम्मान कार्यक्रम आयोजन, विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त बेटियों को किया सम्मानित
उदयपुर