उदयपुर. एमेच्योर पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में हुई मेवाड़ स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्ट्रोंग मैन का खिताब सब-जूनियर में प्रकाश मीणा,जूनियर में शाहनवाज सिनियर में अलफात मो. मास्टर में महेंद्र सालवी ने अपने में किया वही स्ट्रोंग वूमेन का खिताब सब-जूनियर में अनुष्का भारद्वाज ने जूनियर में परमिला कुंवर ने और सीनियर में दुर्गा ने अपने नाम किया साथ ही उदयपुर विजेता रहा और राजसमन्द उपविजेता पुरुष वर्ग में सब- जूनियर में मोइनुल्लहक, जैनुल, प्रकाश मीणा, मो. ईशान, भावेश बत्रा, आर्यन पांड्या, मो. सकलेन, दक्ष छपरवाल,देव अहीर क्रिश छपरवाल, गणेश बैरवा, मानवर्रत सिंह ,जूनियर में मधुर सोलंकी , साहिल खान,हितेश, शाहनवाज, मो. तबरेज, निर्मल तेली , शक्ति राज, भूपेश लोहार ,कुलदीप रैगर,अंकित ,नितिन, सुरेंदर, शक्ति भारद्वाज,विशाल प्रजापत, सीनियर वर्ग मे मोइन शेख,सूरज सिंह, महेंपेर सिंह,नितेश, युदिष्टर, कैलाश, अल्फात मो.,दिलीप प्रजापत,विपिन तंवर , सिद्धार्थ पालीवाल,नितिन तेली, मनमोहन पाठक,मनीष शर्मा , कमलेश गुर्जर, डॉक्टर यासिर,मास्टर में महेंद्र सालवी, आनंद भारद्वाज,विजय राम किर, आफताब मो., सूर्य प्रकाश छपरवाल और वूमेन में अनुषा भारद्वाज,योगिता वडेरा,पूनम गमेती, दिव्यांशी कुमावत,परमिला कुंवर ,अक्षिता पंचाल, दिव्या किर, कीर्ति सोनी,दुर्गा राव,चेष्टा खूबचंदानी, मांसी बागड़ी, सोनू विजेता रहे । एसोसियेशन के सचिव निजामुद्दीन खान ने बताया कि स्ट्रोंग मैन एवं वूमेन को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार से नवाजा गया और मुख्य अतिथि दीपक शर्मा थे अतिथि एसोसियेशन के संरक्षक कपिल टांक , अध्यक्ष सौरभ परियानी, कोषाध्यक्ष सनाउल्ला खान ,आयोजन सचिव मयंक शर्मा , ओम प्रकाश, हाशिम खान रहे. यह जानकारी सचिव निजामुद्दीन खान ने दी.