उदयपुर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आज उदयपुर के भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने फतहनगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला के संचालकों को सम्मानित किया। उक्त सम्मान गौ शाला के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल ने ग्रहण किया। उदयपुर जिले में श्रेष्ठ गौ सेवा कार्य के लिए चुनी गयी गौ शाला के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल को प्रशंसा पत्र,स्मृति चिन्ह एवं 5100 रूपए का चेक प्रदान किया गया। कैलाशचन्द्र अग्रवाल के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रविन्द्र गोयल,दलाल कैलाशचन्द्र खण्डेलवाल,गौ सेवक नरेश मण्डोवरा,गोपाल साहु एवं मनीष गोयल आदि भी थे। श्रेष्ठ गौ सेवा के लिए सम्मान देने पर नगरवासियों ने गौ शाला की पूरी कार्यकारिणी एवं गौ सेवा के लिए हमेशा अपना समय देने वाले युवाओं को बधाई देते हुए गौ सेवा के कार्य की प्रशंसा की है।
फतहनगर - सनवाड