बड़ी सादड़ी. सांसद सीपी जोशी ने गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज बड़ीसादड़ी-मावली जं. रेलमार्ग के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात आज प्रथम बार इस मार्ग से विद्युत ट्रेक्शन से चलने वाली गाड़ी को बड़ीसादड़ी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद ने कहा कि विद्युतिकरण के कारण यहॉ पर रेलों का संचालन ध्वनी एवं वायु प्रदुषण से मुक्त होगा तथा गति में भी वृद्धि होगी जिसका लाभ यहॉ के स्थानीय यात्रियों को होगा विद्युतीकरण होने से 45 मिनिट की बचत होगी।
इस सौगात के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार एवं क्षेत्र की जनता को बधाई.
इस अवसर विधायक ललित जी ओस्तवाल,प्रधान नन्दलाल जी मेनारिया,उपप्रधान रामचंद्र जी शर्मा,मंडल अध्यक्ष पुष्करराज माली, पूर्व चेयरमैन नक्षत्रमल भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर विनोद जी कंठालिया जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रवि मेनारिया एवं पार्षदगण एवं पार्टी पदाधिकारी,रेलवे विभाग के अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।