फतहनगर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आज इंटाली ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया एवं गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा के लिए आश्वस्त किया। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही हुए नुकसान से किसानों को राहत दिलाने गिरदावरी चालू हो जाएगी। इसके लिए आदेश कर दिए गए हैं और किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ईंटाली में अफीम की फसल को भी देखा। किसानों ने बताया कि अफीम,सरसों, गेहूं, जो, चना, इसबगोल, पशुओं के खाने के लिए चारे की फसल रिचिका, व बरसीम जैसी फसलें भी नष्ट हो गई।
जिला कलेक्टर के साथ कृषि विभाग के अधिकारी सीमा झगड़ावत,लक्ष्मी राठौड़, मोहन सिंह चंपावत, भेरूलाल पाटीदार, महेश आमेटा, सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम, कृषि पर्यवेक्षक जमुना शंकर मेनारिया, सोनू जीनगर आदि भी थे। इससे पूर्व मावली तहसीलदार पर्वत सिंह व पूर्व इंटाली पटवारी सत्यवीर सिंह,पटवारी शंकर लाल गाडरी ने दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में इंटाली, चायला का खेड़ा, बड़गांव, जोधाणा, उदाखेड़ा, मन्नाखेड़ा, भीला खेड़ा, रोहिडा रहे। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया सहित कई ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे.