Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रमः विधि विधान से स्वर्ण कलश का किया घृताधिवास
फतहनगर - सनवाड

स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रमः विधि विधान से स्वर्ण कलश का किया घृताधिवास

फतहनगर। मंगलवार को यहां के सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीराम महायज्ञ के छठवें दिन प्रातः शिव रुद्राभिषेक करवाया गया। इसके साथ ही आज संतों के मार्ग दर्शन में स्वर्ण कलश एवं ध्वजा का घृताधिवास किया गया।
प्रातः पूजन अर्चन के बाद हवन प्रारंभ हुआ। आज किष्किंधा काण्ड, सुंदरकांड एवं लंका काण्ड की चैपाइयों पर राम रामाय नमः के सम्पुट के साथ यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई। यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र शास्त्री के आचार्यत्व में भव्य आरती के साथ शाम 7 बजे तक चला। आज यज्ञ विराम के बाद सभी द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए आज प्रातः 11 बजे सहरसा गुजरात से स्वामी अविचल देवाचार्य महाराज का आगमन होने पर बैंडबाजों और ढ़ोल के साथ भव्य स्वागत किया गया। जगद्गुरु का घनश्याम अग्रवाल के निवास पर भी स्वागत किया गया। बालाजी का आज भी विशिष्ट श्रृंगार किया गया। स्वर्ण कलश आरोहण का मुख्य कार्यक्रम 3 फरवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!