फतहनगर. Fatehnagarnews.com ने आज आठवें वर्ष में प्रवेश कर लिया है. 2015 में इसे लॉन्च किया गया था. श्रमण संघीय महामंत्री पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमुनि के आशीर्वाद से इसे शुरू किया गया था. लोकल समाचारों का यह पोर्टल नगर से बाहर प्रवासियों में भी खासा लोकप्रिय है. सुधि पाठकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है. पोर्टल पर आप भी विज्ञापन देकर इस कार्य में सहयोग कर सकतें है. इससे समाचारों का यह काफ़िला निरंतर चलता रहें.
फतहनगर - सनवाड