फतहनगर। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में सोमवार को महामण्डलेश्वर मनमोहनदास महाराज एवं अखाड़ा मंदिर के महन्त शिवशंकरदास महाराज का स्वागत किया। गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। महामण्डलेश्वर ने गाय सेवा का पुनीत कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,भगवतीलाल हिंगड़,रमेश मालीवाल,राधेश्याम बागला, मनोहरलाल कावड़िया,बिहारीलाल अग्रवाल,घनश्याम मोर,अशोक पालीवाल, नरेश मण्डोवरा,मनीष गोयल, हुकुमसिंह,निलेश पोखरना,बाबुलाल उनिया, कैलाश खण्डेलवाल,बाबुलाल तेली,करणसिंह गौड़,प्रहलादराय मण्डोवरा, पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन मांगीलाल सांखला ने किया। महाप्रसादी कैलाशचन्द्र अग्रवाल की ओर से थी।