फतहनगर। द्वारिकाधीष मंदिर की भूमि पर मोर पेट्रोल पम्प के ठीक सामने मंगलवार से नानीबाई का मायरा कथा होगी।
प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किषोरी के मुखारविंद से होने वाली इस कथा के तहत रोजाना दोपहर 1 से शाम पांच बजे तक संगीतमयी कथा कार्यक्रम होगा। 15 तारीख के दिन मायरा के साथ शाम को भजन संध्या होगी। 16 तारीख की सुबह सांवरिया सेठ मायरा लेकर नानी बाई के यहां जाएंगे यानी कि भव्य शोभायात्रा होगी। 16 तारीख को मायरे के बाद विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। नानी बाई के मायरा के लिए माकूल व्यवस्था की गई है। बैठने की 20,000 से ज्यादा लोगों की व्यवस्था है। चाय निःशुल्क रहेगी। पानी के सभी जगह काउंटर लगा दिए गए हैं। नानी बाई का मायरा सुख सुविधाओं से लैस है और यह पूरा प्रोग्राम निःशुल्क आयोजित हो रहा है। इसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में माइक के द्वारा सभी को आयोजन में शामिल होने के आमंत्रित किया गया है। नगरवासी बड़े उत्साहित हैं तथा सभी ने पलक पावडे बिछा रखे हैं।
फतहनगर - सनवाड