उदयपुर 13 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में पूर्व में किये गये 9893 आवेदनों का सक्षम स्तर से निस्तारण करते हुए आज दिनांक तक नये नाम जोडे़ जा चुके है।
जिला रसद अधिकारी बीजल सुराणा ने बताया कि ऐसे पात्र परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा श्रेणी अपना खाद्यान्न अपने क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य दुकानदार अथवा मैपिंग की गई उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए नवीन चयनित पात्र परिवार खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पात्रता प्रमाण पत्र अपने साथ में अवश्य लेकर जाये ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़े।
उदयपुर