फतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर धर्मनगरी फतहनगर में आज भोले की सवारी निकली। भोले की सवारी अखाड़ा मंदिर से रवाना हुई जिसमें एक घोड़े पर शिव को सवार किया गया। नाचते गाते भोले के भक्तों के साथ निकली शोभायात्रा में सज्जित शिवलिंग भी चल रहा था। पीछे युवतियां एवं महिलाएं चल रही थी। इस शोभायात्रा में अखाड़ा मंदिर के महन्तशिवशंकरदास के अलावा मंदिर मण्डल के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, कैलाशचन्द्र खण्डेलवाल समेत अनेक शिव भक्त शामिल थे।