Home>>उदयपुर>>विप्र फाउण्डेशन की ओर से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ 21 फरवरी को
उदयपुर

विप्र फाउण्डेशन की ओर से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ 21 फरवरी को

उदयपुर। विप्र फाण्डेशन जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने वालो को कडा संदेश देने की बडी तैयारी है, इसकी शुरूआत आगमी 21 फरवरी, मंगलवार को सर्वसमाज को साथ लेकर देशभर में रामायण पूजन और श्री हनुमान चालीसा पाठ से की जायेगी।
श्री शर्मा ने बताया जयपुर में 51, प्रदेश में 501 तथा देशभर के 1100 मंदिर, देवालयो आदि धार्मिक स्थलो पर सामूहिक चालीसा पाठ के आयोजन होगें। श्री शर्मा ने आव्हान किया कि विप्र फाउण्डेशन जो1ए के अन्तर्गत समस्त जिलो में सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने अपने क्षैत्र के मंदिर देवालयो में सांयकाल 7 बजे बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ कुप्रचार करने वालो को करारा प्रत्युत्तर देवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!