फतहनगर. वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर ने रीट की मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों के सेंटर को लेकर सवाल खड़ा किया है. भिंडर ने कहा है कि रीट मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों के सेंटर उनके गृह जिले से 300 से 400 किलोमीटर दूर आए हैं,
जिन्होंने दो विषय से फॉर्म भरे उनके एक सेंटर उदयपुर और एक सेंटर जयपुर आया है। चित्तोड़ के विकलांग अभ्यर्थियों को कोटा सेंटर दिया है। महिलाओ को जिले से बाहर सेंटर दिए है। ये कैसा मैनेजमेंट है?
इधर ऐसे अभ्यर्थियों ने आवागमन में आ रही असुविधाओं को देखते हुए रेलवे से उदयपुर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.