फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में इंटर हाउस कॉम्पिटीशन फतह-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रताप, पन्ना, टैगोर एवं लक्ष्मीबाई हाउस ने हिस्सा लिया। 8 प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा सॉन्ग, डांस, नाटिका, वाद-विवाद, गेम्स, प्रेजेंटेशन, रेप एवं स्टॉल का आयोजन किया गया। हर प्रतियोगिता में अलग-अलग निर्णायक टीम रही। बच्चों ने शानदार एवं उत्साहपूर्वक प्रस्तुतियां दी। प्रत्येक प्रतियोगिता के बाद स्कोर बोर्ड पर प्रत्येक हाउस का स्कोर बताया गया जिससे प्रतिस्पर्धा व उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के अंत में पन्ना हाउस विनर रहा एवं प्रताप हाउस रनरअप रहा। संस्थान के निदेशक अजय जैन ने पन्ना हाउस की कैप्टन गुन सामोता व इंचार्ज अनिता दाधीच को विनर कप प्रदान किया एवं रनर अप प्रताप हाउस के कैप्टन गौरव प्रताप सिंह व इंचार्ज लता वैष्णव को रनर कप प्रदान किया। संस्था प्रधान मीना कुमावत ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पारुल वर्डिया ने किया।