फतहनगर. मावली ब्लॉक के उ.मा.वि. के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रान्त वाक्पीठ 23 फरवरी को शुरू होगी.उद्घाटन समारोह प्रातः 11.00 बजे एवं समापन समारोह 24 फरवरी 2023, दोपहर 12.15 बजे अरिहन्त शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शीशम की घाटी, गाडवा रोड़, डबोक पर होगा. यह जानकारी वाक्पीठ अध्यक्ष संजय बडाला ने दी.