फतहनगर। डबोक क्षेत्र के अरिहंत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में चल रही मावली ब्लाॅक के उच्च माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन समेत शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन के साथ सम्पन्न हुई।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समसा एडीपीसी विरेन्द्रसिंह यादव थे जिन्होने निःशुल्क पोषाक वितरण,डीबीटी,ट्रांसफर वाउचर समेत अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए संस्था प्रधानों से कहा कि पीईईओ के पास अनेक काम हैं। काम के बोझ के बावजूद शिक्षा एवं उससे जुड़े काम के प्रति सभी का समर्पण प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि काम की अधिकता है लेकिन इसे बोझ समझ कर नहीं करें। तनाव मुक्त होकर काम को किया जावे तो काम करने में बड़ी आसानी रहेगी। सभागार में मौजूद संस्था प्रधानों से उन्होने समस्याएं भी पूछी तथा समाधान का रास्ता भी बताया। समसा के तहत आने वाली राशि का पूरा एवं सही उपयोग करने को कहा। इस अवसर पर एसीबीईओ मोहम्मद अंसार काजी ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए समयबद्ध कार्यक्रम के तहत इन्हें पूरा करने का आग्रह किया ताकि जिले में मावली ब्लाॅक की रैकिंग में और अधिक सुधार हो। समापन की अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। इस अवसर पर भाजपा डबोक मण्डल अध्यक्ष कुलदीपसिंह चुण्डावत,शिक्षक संघ राष्ट्रीय के राजेन्द्रसिंह राणावत, पुष्पेन्द्रसिंह,शैलेष कोठारी,पीईईओ नरेन्द्रसिंह राणावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सेवानिवृत्त होने जा रहे नरेन्द्रसिंह राणावत का अतिथियों के हाथों सम्मान किया गया। सम्मान पत्र का वाचन वाक्पीठ सचिव मोहनलाल स्वर्णकार ने किया। वाक्पीठ अध्यक्ष संजय बड़ाला ने अतिथियों का स्वागत किया। और तनाव प्रभन्धन पर वार्ता और ध्यान योग कराया इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले संस्था प्रधानों एवं अन्य कार्मिकों का वाक्पीठ की ओर से मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने तिलक तथा उपरने द्वारा स्वागत किया।
वाक्पीठ के समापन कार्यक्रम के दौरान वाक्पीठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार नेगी,संगठन सचिव दीपक तलेसरा,सह सचिव उमेश माहेश्वरी,डॉ महावीर प्रसाद जैन, भूपेंद्र कौर , गोपाल साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद व आभार आशा सोनी ने दिया.