उदयपुर। जिले के पुलिस विभाग ने अनाथ बालको के प्रति एक बार फिर से सवेंदनशीलता दर्शाते हुए अस्सी किलोमीटर दूर के पुलिस थाना, सायरा से हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल डोडियार अपने बालक कपिल का जन्मदिन मनाने परिवार सहित लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम,ओंगना में बीटी कॉटन के निराश्रित बाल श्रमिकों के बीच पहुंचे।वहां बच्चों के संग केक काटकर ठुमके लगाए एवम बच्चों को दालबाटी चुरमा का परम्परागत भोजन कराया।हैड कांस्टेबल द्वारा सभी बालको को स्टेशनरी वितरण की गई।पुलिस थाना, ओंगना के स्टाफ द्वारा संस्थान के बैनर तले हस्ताक्षर भी किये गए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि जिले के पुलिस विभाग से हर सिपाही इस प्रकार से जन्मदिन मनाने लग जाए तो संस्थान को कभी अनुदान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।