उदयपुर 28 फरवरी। मंगलवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में उदयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु देवास प्रथम बांध से पिछोला झील में जल अपवर्तन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी ग्रीष्म में पेयजल मांग की आपूर्ति हेतु देवास प्रथम बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने का निर्णय लिया गया। निर्णय की पालना मे देवास प्रथम (अलसीगढ) बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने हेतु 2 मार्च को प्रातः बांध के गेट खोले जायेगें। जल संसाधन खंड के अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों यथा सिसारमा नदी एवं नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र को सूचित किया गया है कि वे जल प्रवाह को दौरान नदी नालों से दूर रहे एवं अपने मवेशियों को भी दूर ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।