मावली। रा.बा.उ.मा.विद्यालय घासा में पिछले पांच वर्षों से सेवारत कनिष्ठ सहायक श्री मांगीलाल व्यास की पदोन्नति वरिष्ठ सहायक के पद पर होने से बुधवार को विद्यालय स्टाफ द्वारा तिलक लगा, उपरणा ओढ़ा कर एवं श्री फल भेंटकर पदोन्नत विद्यालय हेतु कार्य मुक्त किया।
इस अवसर पर बालिका घासा की संस्था प्रधान श्रीमती ईरा सोनी, व.अ.विनय दुबे,निशा राजक, भावना डांगी, मीनाक्षी आमेटा,अतुलेश शर्मा, शिक्षक महेंद्र सिंह राव,तारा सोनी, कार्यालय सहायक परमवीर सिंह, समग्र शिक्षा-मावली से आरपी श्री चुन्नी लाल अहीर, पवन नागौरी, मनोज पांचाल सहित विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में श्री मांगीलाल व्यास को पदोन्नति पर नवीन पदस्थापन स्थान हेतु कार्य मुक्त किया गया।
रा.उ.मा.विद्यालय भानसोल में व्यास के कार्यग्रहण पर उपस्थित संभागियो ने व्यास का तिलक लगा कर, उपरणा व मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भानसोल विद्यालय स्टाफ, व्यास के परिवार जन एवं आरपी श्री चुन्नी लाल अहीर, पवन नागौरी, मनोज पांचाल सहित संभागियो, अतिथियों की उपस्थिति में पीईईओ भानसोल ने व्यास को कार्य ग्रहण करवाया।