जयपुर। राजसमन्द के नाथद्वारा के सरदार भगत सिंह सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही और विधानसभा के राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को देखा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने छात्र-छात्राओं से परिचय लिया। डॉ. जोशी ने बच्चों से पूछा कि आप में से कौन विधायक बनना चाहता है। तीस बच्चों में से सबसे छोटी बच्ची प्रिया सोनी ने कहा कि वह विधायक बनना चाहती है। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा नाथद्वारा के विकास कार्यों पर बनाया गया रेखा चित्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी को भेंट किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक, श्री नरेश प्रजापत, प्राचार्य श्री हरिवल्लभ सहित छात्र-छात्राएं और अध्यापकगण मौजूद रहे।