Home>>मावली>>बालिका स्कूल मावली का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
मावली

बालिका स्कूल मावली का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

मावली। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रोशन लाल माखिजा ने की तथा मुख्य अतिथि शिक्षक नेता श्याम लाल आमेटा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य दिनेश चंद्र बड़गूजर, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, सवानिया प्रधानाध्यापक शंकर लाल खटीक, एसडीएमसी सदस्य बसंतीलाल शोभावत, एलआईसी ब्रांच मैनेजर मांगीलाल, एलआईसी एडवाइजर अंबालाल व्यास थे। मेहमानों का स्वागत प्रधानाचार्य रोशन लाल माखिजा ने मेवाड़ी पगड़ी और ओपरना पहना कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने बालिका शिक्षा, स्वच्छ भारत और राष्ट्रीय एकता से संबंधित आकर्षक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शामिल हुए अतिथियों ने बालिकाओं शानदार प्रस्तुति पर नकद राशि देकर सराहना की व अति उत्साह से वार्षिकोत्सव में बच्चों की भागीदारी पर खुशी जताई व समस्त स्टाफ को बधाई दी तथा अतिथियों द्वारा विद्यालय में एक हाॅल निर्माण और अतिरिक्त संकाय खुलवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल जाट व प्राध्यापक दिव्या शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सत्र 2020-21 की कक्षा 5 से 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं, खेलकूद, विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति, अनुशासन, स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और वर्तमान सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मीनाक्षी शुक्ला, हेमलता राव मंजू चेचाणी, सुरुचि, राधा विजयवर्गीय, शारदा खटीक, गीता शर्मा, शब्बीर खान पठान, शिव नारायण आचार्य, लता अहारी, मोनिका दवे, उर्मिला डांगी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!