उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन एवं सर्वब्रह्म समाज के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 26 मार्च, रविवार को प्रातः 11 बजे से मावजी महाराज एवं गोविन्द गुरू की तपोभूमि एवं वागड के बैणेश्वर धाम के निकट सागवाडा पर आयोजित सातवें विप्र महाकुम्भ के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु आज विप्र महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल व पत्र भेट कर निमंत्रित किया गया ।
इस अवसर विफा महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक श्रीमती कुसुम शर्मा एवं श्रीमती अर्चना शर्मा ने बताया कि सामाजिक समरसता के भाव को लेकर 26 मार्च को सातवे विप्र महाकुभ आयोजन किया जा रहा है जिसमें वागड, मेवाड और हाडोती क्षैत्र के 11 जिलो से 25 हजार ब्राह्मणो के भाग लेने की संभावना है, उक्त महाकुभं में उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ, राजसमन्द, कोटा, बुंदी, झालवाड सहित आस पास के विभिन्न जिलो के लोग एकत्रित होगें ।
इस अवसर पर विफा महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती चंदा औदिच्य, श्रीमती चन्द्रकांता मेनारिया, श्रीमती मीना शर्मा शहर अध्यक्ष श्रीमती संगीता व्यास, देहात अध्यक्ष विद्या शर्मा, पूर्वी अध्यक्ष श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती हेमलता नागदा, श्रीमती कविता शर्मा सहित कई महिलायें उपस्थित थी ।
Home>>उदयपुर>>सामाजिक समरसता के भाव से सातवां विप्र महाकुम्भ के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु निमंत्रित किया प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को
उदयपुर