Home>>फतहनगर - सनवाड>>वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन
फतहनगर - सनवाड

वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन

फतहनगर। शुक्रवार को यहां राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा फतहनगर द्वारा नरेगा कार्य स्थल ग्राम संनवाड में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नरेगा मजदूरों को बताया गया कि सभी की मजदूरी ऑनलाइन ग्राम पंचायत द्वारा बचत खातों में डाली जा रही है। ऐसी स्थिति में सभी के बैंकों में बचत खाते होने चाहिए तथा बचत खातों में स्वयं या उसके परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर अपडेट होना आवश्यक है ताकि समय पर मजदूरी जमा होने की सूचना मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से मिल सके। इस कारण उन्हें बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तथा उनका बैंक आने जाने का किराया 1 दिन की मजदूरी की भी बचत होगी। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,फसल बीमा योजना, श्रमिक कार्ड इत्यादि की भी जानकारी दी गई तथा मौके पर ही 20 मजदूरों के बीमा फॉर्म भरे गए। शिविर में मोबाइल के द्वारा आ रहे मैसेज व अनाधिकृत काॅल से बचने की सलाह दी गई तथा मजदूरों को एटीएम वेन से पैसे निकालने की प्रक्रिया बताई गई। नरेगा स्थल पर कार्यरत महिला श्रमिकों मे ज्यादातर महिलाएं पढ़ी-लिखी एवं अपना हस्ताक्षर करना जानती हैं। यह बड़ी प्रशंसा की बात रही है। शिविर में शाखा प्रबंधक प्रशांत चैहान,वितीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद,बैंक स्टाफ से शंकरलाल,नरेगा मेट गिरजा तेली, शहनाज,सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!