फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा, फतहनगर के द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर के सहयोग से फतहनगर नानेश कॉलोनी निवासी कैलाश पटवा को एक व्हील चेयर भेंट की गई। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष आशीष जैन, विशाल सामोता, अजय जैन, ऋषभ सेठिया अभिषेक भंडारी, रोहित कटारिया एवं महावीर हिंगड़ उपस्थित थे। व्हील चेयर परिवार जन की उपस्थिति में सभी सदस्यों द्वारा निःशुल्क प्रदान की गई।