फतहनगर। शनिवार को सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया तथा दिन भर मौसम करवटें लेता रहा। दिन में हल्के छींटे भी गिरे लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल घिर आए तथा ठण्डी हवाएं चलने लगी। मौसम के इस तरह होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। शाम को मौसम में काफी ठण्डक घुल गयी जिससे लोगों को पुनः उनी वस्त्र बाहर निकलाने पड़े। किसान इस बात से चिंतित हैं कि खेतों में गेहूं की कटी हुई फसलें पड़ी है। बारिश होने पर इन फसलों को नुकसान से नहीं बचाया जा सकेगा।
फतहनगर - सनवाड