फतहनगर। धुलेण्डी के अवसर पर फतहनगर तथा सनवाड़ के अलावा आस पास के गांवों में लोगों ने जमकर रंग खेला। टोलियों में लोग एक दूसरे को रंगते देखे गए। इस बार पानी के स्थान पर गुलाल का लोगों ने अधिक उपयोग किया। पक्के रंगों का भी उपयोग किया गया लेकिन सर्वाधिक गुलाल से रंग खेलते लोग दिखे। धुलेण्डी की अपेक्षा शीतला सप्तमी पर यहां जमकर रंग खेला जाता है।