फतहनगर. क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया. वातावरण में ठंडक घुल गई. करीब 3:00 बूंदाबांदी शुरू हो गई. इससे वातावरण और ठंडा हो गया. बूंदाबांदी के बीच हवाएं भी चल रही है. इन हवाओं के कारण ठिठुरन के साथ ही खेतों में खड़ी रबी फसलें आडी पड़ सकती है. ऐसा लग रहा है जैसे बारिश का मौसम आ गया हो. असमय ही बारिश के कारण फायदा काम और नुकसान ज्यादा होने को लेकर किसान चिंतित हैं.