Home>>देश प्रदेश>>4 चिकित्सा महाविद्यालयों में उपकरण व पुस्तकों की खरीद के लिए मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
देश प्रदेश

4 चिकित्सा महाविद्यालयों में उपकरण व पुस्तकों की खरीद के लिए मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा महाविद्यालय श्रीगंगानगर,  धौलपुर, सिरोही एवं चित्तौड़गढ़ के लिए उपकरण एवं पुस्तकों की खरीद के लिए वित्तीय सहमति के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस कार्य हेतु 56.08 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा।

श्री गहलोत की इस सहमति से इन 4 चिकित्सा महाविद्यालयों के पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी,  फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन आदि विभागों में फर्नीचर एवं पुस्तकों की खरीद ‘फर्स्ट रिन्यूअल’ के तौर पर की जा सकेगी। इससे आगामी शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व ही विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी तथा राज्य सरकार का गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध करवाने का ध्येय भी पूरा होगा।

उल्लेखनीय है कि उपकरणों एवं पुस्तकों की आवश्यकता का निर्धारण राजमेस में गठित समिति के द्वारा राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के मापदण्डों के अनुसार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!