उदयपुर. शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा उदयपुर में 9 एवं 10 मार्च को राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता कार्यक्रम का आयोजन लाभगढ़ पैलेस रिजॉर्ट में किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश भर से सांप्रदायिक सौहार्द एवं समरसता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्था प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सुपुर्द किए हैं।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं आवास व्यवस्था हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक को दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। इसी प्रकार से सुगम आवागमन हेतु जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा, उद्घाटन एवं प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन की व्यवस्था हेतु जिला संयोजक पंकज शर्मा एवं जिला सहसंयोजक सुधीर जोशी, उद्घाटन एवं प्रशिक्षण स्थल हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु यूआईटी सचिव नितेंद्र पाल सिंह, सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं अन्य गतिविधियों हेतु सहायक वन संरक्षक डी के तिवारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु लोक कला मंडल निदेशक लईक हुसैन, मेडिकल व्यवस्था हेतु सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया, प्रचार प्रसार कार्य हेतु संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) डॉ कमलेश शर्मा आदि को दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।