फतहनगर। अग्रवाल समाज द्वारा धुलेण्डी के अवसर पर चंगेड़ी रोड़ स्थित सत्यनारायण अग्रसेन वाटिका में फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के युवा,महिला-पुरूष आदि शामिल हुए तथा एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए पारंपरिक डांस किया। यहां दिनभर समाजजन रंगोत्सव का लुत्फ लेते देखे गए।
अग्रवाल समाज अध्यक्ष कैलाशचन्द्र बंसल के अनुसार रंगों के इस त्यौहार पर समाज द्वारा इस कार्यक्रम को इस स्तर पर भव्यम आयोजित कर भाईचारे की एक मिशाल पैदा करते हुए आने वाली पीढ़ी को एक संदेश देने का प्रयास किया है कि होली उत्सव अपने परिवार के साथ मनाने का आनंद कुछ और ही है।
फतहनगर - सनवाड