फतहनगर। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया के कक्षा 3, 4, और 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का एनएएस 2021 के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में टुर्निग कार्यक्रम किया गया जिसमें जवाहर नवोदय के व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया के और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिलोरा के विद्यार्थियों ने कविता, खेल, निबन्ध, नृत्य और अन्य क्रियाकलाप में भाग लिया जिन्हें पुरस्कार भी दिया गया। बच्चो ने यहाँ पर डिजिटल क्लास, पुस्तकालय और प्रयोगशाला का अवलोकन किया जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मेहबूब अली और समस्त स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा। धनेरिया स्कूल के हीरालाल गुर्जर,चमनसिंह राठौर, कोमल शर्मा और टिलोरा विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।