जयपुर, 13 मार्च। परिवहन राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र ओला ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थानराज्य पथ परिवहन निगम द्वारा उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 48 बस सेवा संचालित है।
श्री ओला प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरकप्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले परिवहन राज्य मंत्री ने विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीमित संसाधनों के कारण प्रश्नगत मार्गों पर बस सेवा का संचालन किए जाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्णित मार्गों पर निगम द्वारा वर्तमान में संचालन नहीं किया जा रहा है।
उन्हेांने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन की अधिकतर बस सेवाएं वर्तमान में घाटे में चल रही हैं। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा किसी भी मार्ग पर सेवाओं का संचालन बन्द करने के कारण मुख्यतः मार्ग पर मिलने वाले यात्रीभार में कमी,संसाधनों की कमी एवं निगम बेडे में वाहनों की अनुपलब्धता है।