उदयपुर, 14 मार्च। उदयपुर में आगामी दिनों होने वाली जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मंगलवार को उदयपुर शहर का भ्रमण किया और आयोजन से जुड़ी तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट से लेकर बैठक स्थल तक के मार्ग का दौरा किया। उन्होंने मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्र में व्यापक सफाई के निर्देश दिए और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलक्टर ने कहा कि विदेशी मेहमान लेकसिटी की अच्छी छवि लेकर जाएं, इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने दीवारों व डिवाईडरों पर रंग-रोगन, हरियाली का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव नितेन्द्रपाल सिंह, एडीएम ओपी बुनकर, नगरनिगम आयुक्त वासुदेव मालावत, पीडब्ल्यूडी एसई अशोक शर्मा व हाईवे के अधिकारी मौजूद रहे।
21 से 23 मार्च तक आयोजित होगी बैठक
कलक्टर मीणा ने बताया कि उदयपुर में 21 से 23 मार्च में द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की बैठक आयोजित होनी है ऐसे में पूर्व में आयोजित हुई शेरपा बैठक के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं की जावें। इस दकुरं कलक्टर मीणा ने आयोजन में आने वाले अतिथियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
–000–
Home>>उदयपुर>>जी-20 की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कलक्टर रहे शहर के दौरे पर, लिया तैयारियों का जायजा
उदयपुर