फतहनगर। महिलाओं ने शुक्रवार को पूजा एवं कथा श्रवण कर दशामाता का पर्व मनाया। अखाड़ा मंदिर समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर महिलाएं पहुंची तथा विधि विधान से पूजन एवं कथाओं का श्रवण किया। ईंटाली में दशा माता का पूजन करने को लेकर जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर घर आंगन को साफ सुथरा कर लक्ष्मीनारायण मंदिर पहंुची दशामाता का पूजन आदि कर परिवार की मंगल कामना की। कथा सुनकर व्रत खोला। चंगेड़ी,सनवाड़,खरतांणा,जेवाणा समेत आस पास के गांवों में भी महिलाओं ने दशामाता का व्रत,पूजन आदि किया।