फतहनगर। रेलवे स्टेशन के पीछे नानेश कॉलोनी स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर पर पाठकों की सहभागिता से गत 22 मार्च से प्रतिदिन प्रातः 07 से 11 बजे तक आयोजित किये जा रहे नवाह्नपारायण रामायण पाठ के तीसरे दिन आज धनुषयज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं रामविवाह के प्रसंगों का उद्घोष के साथ सुंदर पाठ किया गया।
पाठ में नगर के गणमान्य पुरुष एवं महिला पाठकों ने पूर्ण उत्साह से सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ का लाभ प्राप्त किया। पूजन, आव्हान सुबोध पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ को आज मानस प्रेमी श्यामलाल शर्मा एवं नटवरलाल अग्रवाल ने सुशोभित करते हुए उच्च उद्घोष के साथ सभी को लय में बांधे रखा। तीसरे दिन के विश्राम के बाद रामायण एवं हनुमानजी की महाआरती पुजारी भँवरलाल द्वारा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
फतहनगर - सनवाड