फतहनगर। नगर के श्री लक्ष्मीनारायण अखाड़ा मंदिर पर दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया मनाया गया। जन्म से पहले मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकार कैलाश सेन, गोवर्धन माली, श्रवण सिंह, बंशीलाल टेलर, रामलाल लोहार ने राम से जुड़े हुए भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। दोपहर 12बजे महंत श्री शिवशंकर दास ने महाआरती की। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल द्वारा 750 ग्राम चांदी की आरती भेट की गई एवं अखाड़ा नवयुवक मंडल द्वारा साउंड सिस्टम भेट किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम मंगल,सचिव कैलाश खंडेलवाल, विजय माली,कोषाध्यक्ष मनीष पालीवाल,जगदीश मूंदड़ा, विकास लावटी, विनोद चावड़ा, पार्षद नारायण मोर,प्रकाश तेली, पंकज मंगल,हीरालाल टेलर, बंशीलाल कुमावत,देवेंद्र कुमावत, विकास चावड़ा, राहुल चावड़ा,दीपक अग्रवाल,बंटी शर्मा, दिनेश बंजारा,गोवर्धन कुमावत, बाबूलाल टेलर,गजेंद्र कुमावत आदि मौजूद थे।