फतहनगर. स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर ने अपने नव सत्र की शुरुआत गौशाला में गायों को गुड लापसी खिलाकर की। इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यों ने पत्रकारों का सम्मान भी किया। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव अभिषेक भंडारी, कोषाध्यक्ष नरेश मण्डोवरा, नगर पालिका पार्षद नारायण मोर, पवन शर्मा, आयुष जैन, अनिल माहेश्वरी, ऋषभ सेठिया, विकास मारू, महेंद्र पालीवाल, अभिषेक बंसल, शुभम उपरोक्त, निलेश पोखरना, शैलेश धर्मावत, महावीर हिंगड़ आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक भंडारी ने किया।
फतहनगर - सनवाड