उदयपुर, 2 अप्रैल। शहर के एमबी ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय योग का समापन सोमवार को प्रातःकालीन सत्र में होगा।
योग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रातःकालीन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आरके जैन थे जबकि सायंकालीन सत्र में डूंगरपुर नगरपरिषद के पूर्व सभापति और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बसेडर के.के गुप्ता थे। जैन व गुप्ता ने महोत्सव के तहत स्वयं भी योगाभ्यास किया । इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा योग व ध्यान से तनाव व क्रोधमुक्ति की विविध प्रविधियों के बारे में जानकारी देकर अभ्यास कराया गया।
ध्यानाभ्यास को समर्पित रहा सत्र
योग महोत्सव समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार के सत्र ध्यानाभ्यास को समर्पित रहे। इस दौरान संभागियों ने प्रशिक्षकों के निर्देशन में ध्यान किया और संभागी ध्यान में इतने लीन दिखे कि वे बाहर सड़क पर वाहनों के शोर और दूर बजने वाले लाउडस्पीकर भी उन्हें डिस्टर्ब न कर पाए। इस मौके पर उषा कलवानी के निर्देशन में डॉ. राकेश दशोरा ने योगिक प्राणाहुति के साथ ध्यानाभ्यास प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और मौजूद संभागियों को ध्यान करवाया।