फतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को यहां विविध धार्मिक आयोजन होंगे। हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति, सत्संग परिवार एवं नगर वासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत दोपहर बाद द्वारिकाधीश मंदिर से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। इस शोभायात्रा में बालाजी महाराज की झांकी, राम दरबार, महाकाल की झांकी, आदिवासी डांस सहित अन्य झांकियां होगी तथा भव्य पुष्प वर्षा होगी। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी जहां बालाजी महाराज की महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
इधर द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी मंदिर पर सुबह 5बजे विशिष्ट श्रृंगार एवं 5.30बजे ध्वजारोहण व सवा छह बजे महा आरती व प्रसाद वितरण होगा। सिद्ध हनुमान मंदिर पर सुबह साढ़े छह बजे आरती व 8.30बजे सुन्दरकाण्ड होगा। शाम को छप्पनभोग के साथ ही सायं 7.30बजे महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। यह जानकारी सिद्ध हनुमान मंदिर मण्डल के सत्यनारायण अग्रवाल ने दी।