फतहनगर। आजादी के बाद से अब तक डामरीकृत सड़क की सुविधा से वंचित भांडावास के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की सुविधा से अब तक वंचित होकर बारिश के दिनों में परेशानी का सामना कर रहे थे। विधायक धर्मनारायण जोशी ने पिछले दिनों इस सड़क को स्वीकृत किया था। सड़क चंगेड़ी से भांडावास तक डामरीकृत हो चुकी है तथा आगे यह चुण्डावत खेड़ी तक जोड़ी जाएगी। लोगों ने इसके लिए विधायक धर्मनारायण जोशी का आभार व्यक्त किया है। पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत ने बताया कि चंगेड़ी से भांडावास सड़क डामरीकरण को चुण्डावत खेड़ी तक बढ़ाए जाने पर विधायक जोशी का खेड़ी सहित आस पास के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है। इसके डामरीकृत हो जाने के बाद चंगेड़ी का चुण्डावत खेड़ी से सीधा सम्पर्क हो जाएगा। चंगेड़ी व बड़गांव एक दूसरे से जुड़े हैं। इतना ही नहीं दूधालिया से आमली तक सड़क का काम भी विधायक जोशी के प्रयासों से द्रुत गति से चल रहा है। इस मार्ग को भी डामरीकृत किया जाना है। चुण्डावत ने बताया कि चुण्डावत खेड़ी को पंचायत मुख्यालय बड़गांव से जोड़ने के लिए भी डामरीकृत सम्पर्क सड़क का विधायक जोशी ने आश्वासन देते हुए प्रस्ताव भी भेज दिया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>आजादी के बाद पहली बार डामरीकरण पर ग्रामीणों ने व्यक्त की खुशी, विधायक जोशी का जताया आभार
फतहनगर - सनवाड