उदयपुर। गत 29 मार्च को मावली क्षेत्र के गांव में 8 वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार व उसके बाद उसकी निर्मम हत्या की घटना होने पर उदयपुर जिले की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने तथा न्यायालयिक प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करते हुए उसे जेल भिजवाने तथा संबंधित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग, जयपुर के सदस्य पन्ना लाल मीणा ने गुरुवार को रेंज महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा तथा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका आभार जताया तथा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने तथा नियमानुसार उचित सहायता प्रदान करने के संबंध में संपादित की गई सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला स्केट संघ की सचिव अंजलि सुराणा, सरपंच चैनसुख भील, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, बड़ी सादड़ी पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष राजा चौधरी ने भी पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर उनका आभार जताया।
–000-
Home>>मावली>>लोपड़ा की वीभत्स घटना पर जिला पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने पर जताया आभार
मावली