फतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को यहां विविध धार्मिक आयोजन किए गए। हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति, सत्संग परिवार एवं नगर वासियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत दोपहर बाद द्वारिकाधीश मंदिर से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में नाचते गाते एवं भगवा ध्वज लहराते बालाजी के भक्तों का रेला ही उमड़ पड़ा। आज की शोभायात्रा में नगर से बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुई वहीं सभी लोगों ने अपना व्यवसाय बंद रख कर इस आयोजन को सफल किया। इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां सजी थी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई जहां पर बालाजी महाराज की महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सुबह द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी मंदिर पर विशिष्ट श्रृंगार,ध्वजारोहण व महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सिद्ध हनुमान मंदिर पर सुबह आरती व सुन्दरकाण्ड किया गया। शाम को छप्पनभोग सजा तथा शोभायात्रा समापन पर आरती एवं छप्पनभोग का प्रसाद वितरण किया गया।