उदयपुर। राजस्थान आदिवासी महासभा के अध्यक्ष सौमेश्वर मीणा के संयुक्त नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर, उदयपुर के मार्फत ग्राम लोपडा, तह. मावली, जिला उदयपुर में भील बालिका की बलात्कार कर बर्बरता पूर्वक की गई हत्या के संबंध मे सौपा ज्ञापन।
इस अवसर पर ज्ञापन में बताया कि दिनांक 27.03.2023 को ग्राम लोपडा, तह. मावली जिला उदयपुर की गुमशुदा हुई 8 वर्ष की भील बालिका का बलात्कार करने के पश्चात् निर्दयता पूर्वक एवं अमानवीय तरीके से हत्या कर स्थानीय निवासी मुख्य आरोपी कमलेश राजपुत एवं उसके पिता रामसिंह राजपुत माता किशन कुंवर ने भील बालिका के शव के 10 टुकडे कर खण्डहर में फैक दिया गया था। इस घटना से समाज में काफी रोष व्याप्त है। दुःख की इस घडी में भील बालिका का परिवार सरकार व प्रशासन की ओर न्याय के लिये देख रहा है। राजस्थान आदिवासी महासभा जिला प्रशासन के मार्फत सरकार से मांग की कि
- इस विभत्स एवं अमानवीय हत्याकाण्ड को रेयरेस्ट आॅफ रेयर मानते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट में इसकी सुनवाई की जाये।
- पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी कमलेश राजपुत को फांसी एवं उसके परिजन को कडी से कडी सजा दी जावें।
- पुलिस प्रशासन द्वारा गुमसुदगी की रिपोर्ट देने के बाद भी बालिका को ढूंढने मंे नाकामयाब रही इसलिये सरकार पीडित परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावें।
- पीडित परिवार को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता दी जावें।
- पीडित परिवार की सुरक्षा के लिये पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जायें।
- बालिका जिस विद्यालय में अध्ययनरत थी उस विद्यालय का नाम बालिका के नाम पर किया जाये।
इस अवसर ज्ञापन प्रस्तुत करने वालो में महासचिव चम्पालाल परमार, महेन्द्र भणात, दिनेश परमार, महेन्द्र डामोर सहित कई समाजजन उपस्थित थे।