उदयपुर । मावली में नन्हीं बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। अपराधी को जल्द से जल्द कठोर सजा के साथ पीड़ित परिवार को पीड़ित प्रतिकर स्कीम से जोड़ना चाहिए। यह बात बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेंद्र पंड्या ने कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द जाँच कर चालान पेश करने हेतु इसे केस ऑफिसर योजना या स्पेशल ऑफिसर स्किम में लिया जाना चाहिए उन्होंने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को घातक बताया और इसकी रोकथाम की बात भी कही।
इस दौरान बाल कल्याण समिति उदयपुर के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कवीया एवं नव नियुक्त सदस्य अंकुर टांक ने परिवार के अन्य बच्चों से चर्चा कर उनकी मनोदशा को जाना एवं काउन्सलिंग कर हिम्मत बढाई साथ ही बाल सुरक्षा नेटवर्क के संयोजक बी.के गुप्ता ने कहा कि जिले की अन्य समाज सेवी संस्थाए भी इस दुखद समय में उनके साथ है। नारी निकेतन उदयपुर सम्भाग की अध्यक्ष रेणु चौबिसा ने मृतक बालिका की माँ एवं परिवार की अन्य महिलाओं से चर्चा की। गायत्री सेवा संस्थान द्वारा परिवार को एक माह की राशन साम्रगी सहित इक्किस सौ रूपये नकद दिए गए। इस दौरान मावली पुलिस थाना प्रभारी, स्थानीय संरपच लोगर गमेती, उपसंरपच, विकास अधिकारी, गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रभारी नितिन पालीवाल, बाल सुरक्षा नेटवर्क उदयपुर के संयोजक बी. के. गुप्ता उपस्थित रहे।
Home>>उदयपुर>>राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य पंड्या और बाल कल्याण समिति मिले पीड़ित परिवार से केस ऑफिसर योजना के तहत हो त्वरित कार्यवाही -डॉ. पण्ड्या
उदयपुर