उदयपुर। मावली में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या के प्रकरण में पीड़िता के पिता सन्नू पिता भैरा भील को गुरुवार को सहायता राशि की प्रथम किश्त के रूप में 4,12,500 रुपये उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने प्रदान किए। इस अवसर पर मावली डीएसपी तथा सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।