उदयपुर। उदयपुर शहर के रानीरोड स्थित श्री दक्षिण मुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, चित्रकूट धाम महाकाल पर हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे 1008 हनुमान चालीसा के हवनात्मक पाठ हुए तथा सांयकाल 1008 दीपकों से हनुमान जी की सामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर प्रातः पंचगव्यों , अष्ट गंध, तेल, सिंदूर एवं अन्य सुगन्धित द्रव्यों से दक्षिणमुखी मंशापूर्ण हनुमानजी का अभिषेक किया गया तथा पुष्पों से श्रृंगार किया गया। दोपहर में तेलाभिषेक के पश्चात खासऔदी के संत प्रयागगिरी जी महाराज एवं रोकड़िया हनुमान जी के संत श्री बद्रीदास जी की पावन उपस्थिति में 1008 हनुमान चालीसा के हवनात्मक पाठ की पूर्णाहुति हुई। सांयकाल प्रसिद्ध कथावाचक श्री कमलेश भाई शास्त्री खड़गदा जी के सानिध्य में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं हनुमान जी को छप्पन भोग धरा कर महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आरती एवं भजनों की तान पर भक्त झूम उठे और नाचने लगे ! श्री रामभक्त उपासक मंडल द्वारा हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मूक बधिर बच्चो को भोजन करवाया गया एवं आशा धाम आश्रम में भी भोजन वितरित किया गया ! भक्तो द्वारा इस अवसर पर आतिशबाजी कर कर उत्सव मनाया गया। मंदिर पर श्रद्धालुओं एवं साधको का ताँता सुबह से ही लगा रहा। इस अवसर पर रामभक्त उपासक मंडल की और से भक्तो एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया।