उदयपुर12 अप्रैल। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न संस्थाओं यथा छात्रावास, आवासीय विद्यालय, ईएमआरएस के पर्यवेक्षण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जनजाति क्षेत्र में शिक्षा को करें और अधिक प्रोत्साहितरू
बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का विद्यार्थियों को सीधा लाभ दिलवाने के लिए कलक्टर मीणा ने निर्देश दिए। इसके अलावा जिन ब्लॉक में शिक्षा विभाग के सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं उनकी विषयवार एवं ब्लॉकवार सूची तैयार कर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। कलक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से संचालित योजनाओं की प्रगति एवं यूसी, सीसी समय पर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी योजनाओ का हो प्रभावी क्रियान्वयनरू
बैठक में पालनहार योजना, कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना, नवीन भवनों के उद्घाटन, पूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। एडीईओ कटारा ने बताया कि समस्त कार्यकारी एजेन्सी द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की यूसी सीसी भिजवाने हेतु कार्यालय द्वारा कार्यकारी एजेन्सीयों को कार्य पूर्ण कर उपयोगिता एवं पूणता प्रमाण पत्र प्रेषित करने हेतु निदेशित किया गया है। इसके अलावा कलक्टर ने समस्त जनजाति छात्रावासों में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु ब्लॉकवार योजना बनाने हेतु निर्देश दिए। इस पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि समस्त छात्रावासों एवं विद्यालयों में आवासित विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हेल्थ चेकअप प्लान बनाकर किया जा चुका है। बैठक में कलक्टर ने वनाधिकार विशेष अभियान की प्रगति भी जानी।
ईएमआरएस जिला स्तरीय निष्पादन कमेटी की बैठक भी ली
इस दौरान कलक्टर ने एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल, एकलव्य मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल एवं सेन्टर ऑफ स्पोर्ट्स के प्रभावी संचालन, मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला स्तरीय निष्पादन कमेटी की बैठक भी ली। बैठक में ईएमआरएस विद्यालयों में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 व अन्य कक्षाओं में विद्यार्थियों के रिक्त सीटांे पर प्रवेश प्रक्रिया, ईएमआरएस विद्यालयों में विद्यार्थियों के सिकल सेल एनिमिया स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों की समयानुसार उपलब्धता, विद्यालयों के परिसर के सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई, रख-रखाव आदि हेतु मनरेगा तथा अन्य के माध्यम से कार्य करवाने, सेनेटरी नेपकीन वितरण, विद्यालयों में टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण पर चर्चा की गई। कमेटी सदस्यों द्वारा सर्वांगीण विकास हेतु अनुभव साझा किए गए। ईएमआरएस द्वारा अनुभूत कठिनाईयों एवं समस्या समाधान पर कलक्टर से चर्चा की गई।
Home>>उदयपुर>>टीएडी की जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं ईएमआरएस की बैठक आयोजित, जनजाति कल्याण की सभी योजनाओं को बनाएं सफलःकलक्टर
उदयपुर